Share this News

कोरबा पाली 23 जून 2022(KRB24NEWS):

विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्री एस.एन.साहू जी के विशेष मार्गदर्शन में तथा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम,बीआरसीसीश्री राम गोपाल जायसवाल,एवं सीएसी श्री वीरेंद्र जगत की गरिमामयी उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम प्राथमिक शाला रंगोले प्रांगण मे भव्यता लिए हुए मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षक सुनील जायसवाल ने भारत माता के जयकारे के साथ “करें योग रहें निरोग”की भावना आदत में शामिल करने की अपील की, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी,ताड़ासन शवासन भुजंगासन प्राणायाम वज्रासन वृक्षासन, पादहस्तासन,अर्ध चक्रासन,वज्रासन, शलभासन, शीतली प्राणायाम, मेडिटेशन(ध्यान) आदि आसनों को आज पालकों, माता समूह,स्वसहायता समूह,व उपस्थित प्रबुद्ध जनों के बीच करवाए गए।

एवम जीवन में उतारने से क्या लाभ हो सकते हैं, बिंदुवार बताए गए। इस अवसर पर उपस्थित सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनी राम मरकाम ने कहा की योगा मन शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। बीआरसीसी पाली श्री राम गोपाल जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक दिवस योगासन करने से मस्तिष्क में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती, सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश से हम शरीर के साथ-साथ मन तथा बुद्धि को भी स्वस्थ बना सकते हैं। ।अंत में सीएसी वीरेंद्र जगत ने योग के शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाए।साथ ही आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पूरन दास,श्रीमती संतोषी पैकरा, श्रीमती टिकैतिन बाई,श्रीमती लता महंत,श्रीमती राजमती, श्रीमती जमंत्रीन बाई,श्रीमती लक्ष्मीनिया बाई, श्रीमती फूल कुवर,श्रीमती सम्मत बाई,श्रीमती सुंदरिया बाई, श्रीमती लीला बाई, श्रीमती अमरिका बाई,शिक्षक श्री शत्रुहन कँवर, श्री दूरबीन दास, देविका,खुशबू,साक्षी,सहित काफी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।