Share this News

कोरबा पाली 23 जून 2022(KRB24NEWS):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में कथित तौर पर मरीजों को शीतल पेयजल नहीं मिलने जाने की खबरें वायरल होने के बाद विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एल रात्रे ने पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया ।

और मरीजों को 24 घण्टे शीतल जल उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की गई। श्री रात्रे ने बताया कि कि अस्पताल में मरीजों की फ्रीजर खराब होने के कारण ठंडा पानी नहीं मिलने की शिकायत जायज है।

उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिन से पाली और आसपास के क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती जारी है। बिजली की आंख मिचौली और वोल्टेज के अप डाउन होने से जल शीतलक यंत्र मे खराबी आ गई थी। यंत्र काम नहीं कर रहा था। लेकिन मशीन को एक दिन में ही सुधार कर लिया गया है।
