Share this News

कोरबा 11 जून 2022(KRB24NEWS):
कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबरसवारी से भरी पिकप वाहन ढेलवाडीह के पास अनियंत्रित होकर पलटावाहन में सवार 30 यात्रियों में लगभग 15 लोग हुए घायल, जिसमे लगभग 8 लोगों को आई गंभीर चोटघायलों में महिलाएं व बच्चे शामिलछठी कार्यक्रम में शामिल होने चैतमा नवापारा से बरीडीह जा रहे थेडायल 112 की मदद से सभी घायलों को पहुंचाया गया कटघोरा अस्पताल कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पास की घटना।

