Share this News

कोरबा/हरदीबाजार 30 मई 2022(KRB24NEWS):
ग्राम पंचायत हूंकरा के आश्रित ग्राम मुड़ाभांठा में खनिज न्यास मद से 25 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य जिसमें सीसी रोड 10 लाख एवं रिटर्निंग वॉल 15 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा l जिसका भूमि पूजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के कर कमलों से किया गया lविधायक श्री कंवर ने कहा कि गांव के वइंझवआर नाला में रिटर्निंग वॉल नहीं होने की वजह से गांव के लोगों को आने जाने में असुविधा हुआ करता था लेकिन अब खनिज न्यास योजना से बहुत जल्द रिटेनिंग वॉल बन जाने से सभी को आने जाने में सुविधा होगी एवं समय की भी बचत भी होगी और ग्राम वासियों को भूपेश सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी । इस भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान डॉ शेख इश्तियाक(सदस्य मदरसा बोर्ड) रतन मित्तल (नगर पालिका अध्यक्ष कटघोरा) गोरे लाल यादव(अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा) राजू लखन पाल(शहर अध्यक्ष कटघोरा),विकास सिंह जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण, श्रवण कुमार कंवर(सरपंच) जयकंवर, जीतू महंत, सत्य कंवर, श्रीराम यादव (उपसरपंच) सावन सिंह, राजू यादव, पंचराम, आनंद कुमार, सीताराम, दयावती एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


