Share this News
कोरबा पाली 28 मई 2022(KRB24NEWS):

विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन में जिला खनिज योजना के तहत 30 किसान कृषि आदान सामग्री कीटनाशक सुषमा तत्व जींकसल्फेट सामग्री वितरण का वितरण जनपद सदस्य श्रीमती योगलक्ष्मी अनिल मरावी सरपंच श्रीमती शकुंतला जगत उपसरपंच अनीता जगत एवं पंचों की उपस्थिति में वितरण किया गया।

जिसमें ओजिया ग्रामीण कृषि विस्तार एम के पैगंबर एवं कृषि मित्र छतपाल जी कंवर की उपस्थित मे किया गया किसानों को बताया गया कि यह कृषि दवाई धान में कीट लगने पर कीट पर किस फसल में कितना डालना है एवं खरीफ फसलों की कृषि काम शीला विमान क्रेडिट कार्ड वर्मी खाद वितरण एवं अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

संतराम पटेल पाली