Share this News
कोरबा बाकीमोगरा 27 मई 2022(KRB24NEWS):

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सद्दाम अंसारीपिता साहेब अंसारी उम्र 28 साल साकिन बनवारी साईड थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा का आज दिनांक 26.05.2023 के 01:20 बजे थाना बांकीमोंगरा उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसका इंदिरानगर बांकीमोंगरा में आजाद डीजल मोटर गैरेज है कि दिनांक 24.05.2023 को करीबन 09 बजे रात्रि में अपने गैरेज को बंद करके अपने घर चला गया था कि दिनांक 25.05.2023 के सुबह 08 बजे अपने गैरेज आया देखा तो मेरे गैरेज का ताला टूटा था गैरेज अंदर रखे 50 लीटर के काले रंग के डिब्बे में रखा करीबन 38 लीटर डीजल को कोई अज्ञात चोर रात्रि में गैरेज का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है रात्रि में रमेश चौहान उर्फ सोलन चौहान इंदिरानगर का गैरेज के आसपास घूम रहा था मुझे संदेह है कि रमेश चौहान मेरे गैरेज का ताला तोड़कर डीजल को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 82/2023 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । जहां पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से) एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुड़िया (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी बांकीमोंगरा राजीव श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक माधव तिवारी के द्वारा तत्काल आरोपी रमेश चौहान उर्फ सोलन उर्फ सोनल पिता हीरालाल चौहान उम्र22 साल साकिन इंदिरानगर झोपड़पट्टी थाना बांकीमोंगरा को तलब कर थाना लाया गया । पूछताछ पर अपने मेमोरण्डम में सद्दाम अंसारी के गैरेज का ताला तोड़कर दिनांक 25.05.2023 के 02 बजे रात्रि में गैरेज में रखे 50 लीटर के काले रंग के डिब्बा में रखा 38 लीटर डीजल को चोरी कर अपने घर के पीछे छुपाकर रखना बताया । आरोपी के निशादेही पर साक्षीगणों के समक्ष एक काले रंग के 50 लीटर वाले प्लास्टिक के डिब्बा में 38 लीटर डीजल कीमती 3700 रूपये को जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया आरोपी रमेश चौहान उर्फ सोनल का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 26.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक दण्डाधिकारी कटघोरा के न्यायालय पेश किया गया जो अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 15 दिवस के जेल वारंट के जरिये उपजेल कटघोरा भेज दिये हैं इस प्रकार अपराधपंजीबद्ध होने के 02 घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में थाना प्रभारी बांकीमोंगरा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक माधव तिवारी, आर. 700 रोहित राठौर, आर. 90 रामशरणयादव की भूमिका सराहनीय रही ।

राजू सैनी की रिपोर्ट