Share this News

कोरबा पाली 27 मई 2022(KRB24NEWS):
पेट दर्द से परेशान महिला के पेट का सफल ऑपरेशन कर पाली के निकट चिकित्सालय के डॉक्टरों ने 4 किलो का ट्यूमर निकाला पीड़ित महिला की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। विकास खंड पाली के ग्राम सराईपाली निवासी 45 वर्षीय महिला सनीच कुंवर पति दशरथ सिंह विगत कई माह से पेट में दर्द को लेकर परेशान थी ।उसने कई सरकारी और निजी चिकित्सालय में इलाज कराया, लेकिन किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली। बल्कि उसका दर्द बढ़ते जा रहा था ।इसी बीच उसने विनायक हॉस्पिटल पाली में संपर्क किया ,जहां जांच के पश्चात पेट में गोला होने का की जानकारी दी और चिकित्सकों ने उसके पेट का ऑपरेशन करने की सलाह दी। पाली जैसे छोटी जगह पर ऑपरेशन को लेकर महिला मानसिक रूप से तैयार नहीं थी। लेकिन परिजनों और चिकित्सकों ने भरोसा दिलाया कि ऑपरेशन के बाद उसे पूरी तरह से राहत मिल जाएगी।गत दिवस विनायक हॉस्पिटल पाली में उक्त महिला का सफल ऑपरेशन किया गया और महिला के पेट से 4 किलो का गोला निकाला।हॉस्पिटल के सर्जन डॉ बृजेश पटेल ने बताया कि यह बहुत गंभीर बीमारी है एवं इसका इलाज ऑपरेशन ही विकल्प है अन्यथा इस में जान को खतरा रहता है। डॉ0 बृजेश पटेल के नेतृत्व में विनायक हास्पिटल की टीम डॉ जे एस पोर्ते, डॉ दिलीप यादव तथा नर्सिंग स्टाफ ने अथक प्रयास कर शल्य चिकित्सा के जरिए महिला के पेट से बड़े आकार का ट्यूमर को निकालने में सफलता प्राप्त की।उनके परिजनों ने चिकित्सकों का आभार जताया। हॉस्पिटल के संचालक कुंदन साहू ने बताया कि इस चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार के जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं साथ ही शासन की आयुष्मान आदि अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज किया जा रहा है।
