Share this News

रतनपुर 26 मई 2022(KRB24NEWS):
हजरत मूसा शहिद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक 27.5.2023 को होने वाला था जिसे अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया गया हैरतनपुर आज उर्स कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष निसार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि-बादशाहे छत्तीसगढ़ हज़रत सैय्यद ग्यासुद्दीन उर्फ़ मूसा शहीद र.अ. रतनपुर का उर्स मुबारक दिनांक 27/5/2023 दिन शनिवार को रखा गया था जिसे रतनपुर मुस्लिम जमात के आपसी रायशुमारी से उर्स की तारीख को परिवर्तन किया जा रहा है और 27 तारीख को होने वाले उर्स को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है आने वाले कुछ दिनों में कमेटी की बैठक होने के बाद अगले समय सीमा की जानकारी कुछ दिनों बाद से जारी किया जाएगा ,,कमेटी ने सभी जायरिनो से अपील की है आपातकालीन में लिए गए निर्णय में सहयोग करें,, मिंन जानिब मुस्लिम जमात रतनपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ।
