Share this News

रतनपुर 5 मई 2023(KRB24NEWS):
रतनपुर बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने पुलिस और जनता के बीच समन्वय बनाने के लिए एवं अपराध को रोकने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला उसी के साथ साथ लगातार अपराध को रोकने के उद्देश्य सेनिजात अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज रतनपुर ग्रामीण क्षेत्र के थानों में आसपास के थानेदारों जैसे कोटा, कोनी एवं बेलगहना चौकी व तखतपुर थाने के थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों के साथ नगर का भ्रमण कर लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक कियानिजात अभियान को लेकर बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में रतनपुर थाना से भीम चौक, बड़ी बाजार, नूतन चौक, पुराना बस स्टैंड, किला गेट होते हुए महामाया चौक तक फ्लैग-मार्च निकाला गया।
जिसमें ग्रामीण एसपी राहुल देव शर्मा, एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल एवं रतनपुर थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिंह, कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू, कोनी थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा बेलगहना चौकी प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही पुलिसिंग अच्छी होती है उन्होंने यह भी बताया कि नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और लगातार पुलिस निजात अभियान के तहत जागरूकता अभियान चला रहे हैं और लोगों का सहयोग भी ले रहे रतनपुर के बाद ग्रामीण क्षेत्र के थाना कोटा के लिए एसपी दल बल के साथ रवाना हुए और वहां भी फ्लैग मार्च निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
रतन पुर से वासित अली की रिपोर्ट
