Share this News
कोरबा 3मई 2023(KRB24NEWS):

एस जे आर टीम की पहल पर बीहड वनाचलं ग्राम में हो रही बालिक कन्या के विवाह मैं सहयोग की पहल पर शुभकामनाएं प्रैषित कर राशन साम्रगी.व दैनिक उपयोग हेतु प्रयोग होने वाले साम्रगी व श्रृगारं समान उपहार स्वरुप प्रदान कर टीम द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई

आज के इस पावन पतित कन्यादान सेवार्थ कार्य के कारक व कर्ता एक गुप्तदान वीर जी के द्वय सहयोग से सम्पन्न हुआ जिनके द्वारा कन्या को आशीर्वाद प्रदान कर ईश्वर से नवदाम्पतय जीवन मै प्रवेश की हार्दिक शुभकामनाएं कन्या को दी गई।

एस जे आर टीम वर्क 9131634230