Share this News

हरदी बाजार 2 मई 2023(KRB24NEWS):
एसईसीएल दीपका के महाप्रबंधक पी रंजन ने आश्वस्त करते हुए आदेश जारी किया कि आउटसोर्सिंग केसीसी कलिंगा कंपनी के प्रबंधन को कंपनी में काम करने वाले कर्मियों के लिए मेडिकल कार्ड और मेडिकल की सुविधा त्वरित जारी करने कहां गया ।

ज्ञापन देने के दौरान इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल सेद मसीह ब्लॉक उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी संत कुमार चौहान तारेश राठौर प्रेम पटेल सूर्य चौहान धीरज चौहान रणविजय चौहान सुनील कुमार देवा साहू डेविड कश्यप अजय चौहान सुंदर केवट देवानंद साहू प्रेमलाल पटेल राजू कुमार भरत कुमार चौहान मनोज जमुना यादव मोहित यादव राघवेन्द्र राठौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।


