Share this News

कोरबा 30 अप्रैल 2023(KRB24NEWS):
एस जे आर टीम के सेवार्थ को नई उचाईयां प्रदान करने के लिऐ आवश्यकता नुरुप काफी दिनो से जरुरत महसुस की जा रही थी एक शव को रखने हेतु मरचुरी की जो आज दिनाकं. को काफी मशकक्तो उपरातं एक गुप्तदान वीर की सहायता व सहयोग से व टीम द्वारा क्रय की गई मरचुरी जिसे जरुरतंमदो को उपयोग हेतु प्रदान की जावेगी जिसमें उपयोगकर्ता को स्वयं लाना ले जाना हो जिससे जरुरतं मदो की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहायता हो सकें।
एस जे आर टीम वर्क9131634230
