Share this News
हरदीबाजार28 अप्रैल 2023(KRB24NEWS):

मुस्लिम समुदाय के लोगों में मक्का मदीना शरीफ हज उमराह का एक बेहतरीन मुकाम है जिसे हर मुसलमान की दिली तमन्ना है कि हज उमराह में जाने का मौका मिले इसी कड़ी में कोरबा जिला के पाली ब्लाक से ग्राम नुनेरा से नसीमा बानो ग्राम मुरली से शबनम बानो ग्राम नोनबिर्रा से रोशन अली एवं कोरबा से मोमिन बानो गुरुवार को बिलासपुर से सऊदी अरब के मक्का मदीना शरीफ उमराह के लिए रवाना हुए ।

हरदी बाजार विनोद उपाध्याय