Share this News
ढेलवाडीह 31 जुलाई ( KRB24NEWS ) : ढेलवाडीह SECL कॉलोनी में जागृति क्लब ,पतंजलि योग समिति ,जागृति महिला मण्डल ,बी एम एस ,एटक ,इंटक,सीटू ,ए एच एम एस, श्रम संगठन के सदस्य ने हरियर तिहार के तहत सौन्दर्य पुष्प पौधा रोपण हरियर तिहार नाम देकर किया गया । जिसमे ‘एक जीवन – एक वृक्ष’ का नारा देकर पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में ढेलवाडीह ग्राम की 90 वर्षीय वृद्ध माताएं मुख्य अतिथि रहीं । पौधों का मंत्रोउपचार पूजा कर रोपा गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में समस्त समितियों द्वारा सरंक्षण व सौन्दर्य करण का संकल्प लिया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पोषक महन्त, विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कवर, सचिव विमल मानिकपुरी, ,वेद शर्मा,सुबोध तिवारी, अशोक सिंह ,सुभाष ,रमाकांत चौबे दिनेश आदित्य, तोषराम, मानुमाझी, तनेश ,शिव दिनेश बंजारे, महिला मण्डल से रीता सिंह ,निशि शर्मा ,संगीता सूर्यवंशी गीतांजली तिवारी,राधा सिंह ,ज्योतिदिवन,नंदनि देवांगन तथा बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। योग शिक्षिका प्रज्ञामाँझी शकीला खान, रजनी, श्रीमती आदित्य बड़ी संख्या शामिल थी।