Share this News
कोरबा पाली 29 मार्च 2023(KRB24NEWS):

छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में कक्षा पहली, छठवीं, नवी एवं 11वीं के छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी इस संबंध में संस्था प्रमुख शिक्षाविद डॉ गजेंद्र तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हैं जिसमें इस वर्ष 2023- 24 से कल्पना मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा मातृ शक्ति के विकास और मजबूत सामाजिक बुनियाद के लिए बालिका प्रोत्साहन हेतु आधारभूत कक्षाओं पहली ,छठवीं, नवी एवं 11वीं के छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा इसमें विद्यालय स्तर का किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाएगा। कल्पना मेमोरियल फाउंडेशन के इस फैसले से छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली मे खुशी की लहर है जिससे इस संस्था से बहुत ऐसी छात्राएं जो निशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगी और इस फाउंडेशन का उद्देश्य भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है वह भी पूरा होगा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली यह संस्था किसी भी वर्ग की बालिकाओं के लिए है चाहे वह एसटी ,एससी ,ओबीसी जनरल, अल्पसंख्यक छात्राएं और उनके पालक संस्था में आकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैंl

डॉक्टर गजेंद्र तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था में विषय विशेषज्ञ द्वारा अध्यापन कार्य ,सभी विषय के विषय विशेषज्ञ उपलब्ध , छात्रवृत्ति की सुविधा , कंप्यूटर शिक्षा ,संगीत शिक्षा मेहंदी, रंगोली ,पेंटिंग तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ,स्काउट गाइड, सुविधा ,एसटी, एससी ,ओबीसी एवं एसबीसी को छात्रवृत्ति, विकलांगों को विशेष सुविधाएं ,दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बस सुविधा सत्र पर्यंत पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन ,खेल उपकरणों की उपलब्धता ,सप्ताह में एक दिन शनिवार को बौद्धिक कार्यशाला का आयोजन ,बालक -बालिकाओं के लिए पृथक टॉयलेट की उपलब्धता, सत्र पर्यंत व्यक्तित्व विकास हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अलग से मंच प्रदान करना, कैरियर काउंसलिंग की विशेष सुविधा खेलकूद में छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय चयन ,एकलव्य ,नवोदय, सैनिक स्कूल ,जवाहर उत्कर्ष आदि में छात्र-छात्राओं का चयन प्रत्येक बच्चे को शैक्षणिक मार्गदर्शन की विशेष सुविधा, हवादार कमरे ,पंखे, टेबल बेंच और अन्य भौतिक सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा से अध्यापन कार्य का निरीक्षण , एकमात्र स्कूल जहां प्रत्येक बच्चे के शैक्षणिक मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध ,प्रतिवर्ष विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान, विद्यालय के बौद्धिक क्लब में प्रत्येक बच्चों की सक्रिय सहभागिता ,प्रति वर्ष विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, लैब एवं लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था पाली ब्लॉक की एकमात्र संस्था जहां लीगल लिटरेसी क्लब का गठन जिसमें छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी दी जाती है, प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्टडॉक्टर गजेंद्र तिवारी ने आग्रह किया है कि कक्षा पहली छठवीं नौवीं एवं 11वीं में छात्राओं के प्रवेश के लिए सभी पालकों को आमंत्रित कर अपने पुत्रियों को शिक्षा के रास्ते अग्रसर करने की अपील की गई है जिससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा भी मिलेगा और बालिकाएं अच्छे मुकाम को हासिल कर सकेंगी।आपका बच्चा दीर्घायु हो निरोगी हो….. विवेकी हो….. मेरा संकल्प ….आपके बच्चे का उज्जवल भविष्य शुभकामनाओं सहितअधिक जानकारी के लिए कृपया इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 94241 -50282, 78982_90904,