Share this News
हरदीबाजार 29 मार्च 2023(KRB24NEWS):
रामनवमी के पावन अवसर पर हरदीबाजार में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डीजे बाजा, झांकी ,स्पेशल रथ, कठपुतली नाच, कर्मा ,भव्य शंखनाद के साथ पैदल, बाइक व कार रैली आदि सभी शामिल है। यह भव्य शोभायात्रा रामनवमी 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार समय 4:00 से स्थान लीलागर नदी तट मंदिर प्रांगण हरदीबाजार से प्रारंभ होकर बाइक व कार रैली के साथ कॉलेज चौक पहुंचेगी एवं वहां से पैदल,स्पेशल झांकी व शंखनाद के साथ बस स्टैंड हरदीबाजार होते हुये बजरंग चौक सराईसिंगार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचेगी, जहां पर इस भव्य शोभायात्रा का समापन होगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग चौक सराईसिंगार में समापन के अवसर पर हनुमान मंदिर मे राम नवमी के पावन अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है एवं मंदिर में विशेष पूजा पाठ के साथ विशेष साज सज्जा किया जा रहा है। यहां पर भव्य शोभायात्रा पहुंचने के उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा। सर्व हिंदू समाज के द्वारा सभी लोगों से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा मे आने की अपील की गई है।