Share this News

हरदीबाजार 27 मार्च 2023(KRB24NEWS)
नवरात्र के पावन अवसर पर हरदीबाजार क्षेत्र से कुछ दूरी पर बसे ग्राम के नेवसा के पहाड़ के ऊपर में बसे मंदिर पर नवरात्र पर्व पर माता काली की पूजा उपासना व नेवसा पाठ भगवान का पूजा पाठ बड़े ही विधि विधान से किया जाता है।

भजन मंडली के द्वारा भजन गायन निरंतर नवरात्र पर्व पर किया जाता रहता है। नेवसा पाठ देवस्थान में माथा टेकने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल ने पूजा अर्चना की व समिति के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर उपसरपंच शिवलाल यादव एवं समिति के सदस्यगण लक्ष्मण प्रसाद यादव, राम किशन निर्मलकर ,जगमोहन कंवर ,अरविंद प्रताप सिंह तंवर ,भागवत पटेल, कृष्णा साहू ,हीरालाल ,हीरावन पटेल, राम कुमार राठौर ,राजेश पटेल, विनय यादव ,हरिप्रसाद यादव, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव ,बुधराम यादव, लक्ष्मण प्रसाद पटेल एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हरदीबाजार निलेन्द्र राठौर,


