Share this News

कोरबा पाली 2 मार्च 2023(KRB24NEWS):
छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली के शिक्षाविद प्राचार्य एवं कैरियर काउंसलर डॉ गजेंद्र तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ हो गई है इस हेतु परीक्षार्थियों को कुछ बातों का सतर्कता पूर्वक ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे वे परीक्षा कक्ष में शांति पूर्वक अपना पर्चा आसानी से दे सकेंगे सबसे पहले सभी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले ही पहुंच जाएं प्रवेश पत्र ब्लैक और ब्लू पेन अनिवार्य रूप से रखें इस्तेमाल किया हुआ पैन रखना ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि नया पैन में लिखते समय थोड़ी परेशानी हो सकती है अपने साथ पानी बोतल रखने में परीक्षा के दौरान आपके काम आएगी उत्तर पत्रक के में सारे आवश्यक प्रविष्ठियां सतर्कता से पूरी करें ताकि कोई गलती ना हो कोई बात समझ ना आए तो पर्यवेक्षक की सलाह लें प्रश्न ध्यान से पढ़कर उसके पूर्णांक के आधार पर उसका उत्तर लिखें कितना लिखना है कितने अंक का है यह सब ध्यान में रखें बेवजह ज्यादा लंबा प्रश्नों का उत्तर ना खींचे सभी प्रश्नों को प्रयास करें उस पर से संबंधित जो भी आप जानते हैं उतना जरूर लिखें सभी प्रश्न को पूरी तरह हल करें उत्तर व्यवस्थित एवं साफ सुथरा लिखें ताकि मूल्यांकन के दौरान शिक्षक को पूरा उत्तर पढ़ने की उत्सुकता बनी रहे ध्यान रखें आप अपना उत्तर ऐसे लिखे की परीक्षा घुसे पढ़ने को बाद हो जाए और सारगर्भित उत्तर लिखेंlशिक्षाविद डॉक्टर गजेंद्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ के समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है कि वे परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होजीवन में अभी असली उड़ान बाकी हैहमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है अभी तो नापी है हमने थोड़ी मुट्ठी भर जमीन अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी हैlएक बार पुनः आप सभी छात्र छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
