Share this News
कोरबा पाली 26 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय पाली परिवार द्वारा 87 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती (महाशिवरात्रि) महोत्सव,श्रद्धापूर्वक धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा परमात्मा स्मृति में दीप प्रज्वलन करके किया गया। बालिका छात्रावास की बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत और मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण पैकरा सरपंच ग्रापं केराझरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य है।

कि केराझरिया में यह संस्था की स्थापना और य़ह आयोजन हो रहा है। संस्था द्वारा समाज हित में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस पुनीत कार्य में यथासंभव सहयोग किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि रामेश्वरी राज छात्रावास अधीक्षक ने कहा कि आध्यात्मिक ध्यान जीवन में बेहद ही आवश्यक है। हमें अपनी कमी-कमजोरियों को निकालने और सद्गुणों को जागृत करने का पुरुषार्थ करना चाहिए। परमात्मा शिव की 87 वी त्रिमूर्ति जयंती के अवसर पर अतिथियों द्वारा केक काटकर ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित सर्व जनों के द्वारा अपनी अपनी कमी- कमजोरियों का दान करने का संकल्प लिया गया।

राजमोहिनी बी के विद्या बहन के द्वारा महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य से अवगत कराया गया। राजयोगिनी बी के बिंदु बहन के द्वारा आत्मा परमात्मा का ध्यान दिया गया। राजयोगिनी बी के रुकमणी दीदी के द्वारा सृष्टि चक्र का ध्यान दिया गया। उन्होंने समय का मूल्य बताया और कहा कि स्वयं परमात्मा शिव द्वारा धरा पर अवतरित होकर गीता ज्ञान दिया जा रहा है। हमें नकारात्मक संस्कारों में परिवर्तन के लिए इस आध्यात्मिक ज्ञान का नियमित श्रवण एवं अध्यापन करना चाहिए।बी के तुलसी बहन के द्वारा गहन मैडिटेशन की अनुभूति करवाई गई।

अंत में कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों को स्लोगन, फ्रेम एवं होली प्रसाद भेंट कर विदाई दी गई। आभार बी के ज्योति बहन के द्वारा ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार गोविंद वैष्णव लल्ला गुरुजी दिनेश जायसवाल विमलेश भगत आरक्षक, सावित्री ,श्री राज छात्रावास अधीक्षक जनपद प्रतिनिधि कपिल दास कृष्ण कुमार कश्यप राजकुमारी, विनोद कोरी लक्ष्मीनारायण कश्यप, आरएन साहू आदि अन्य गणमान्य नागरिक ब्रह्मकुमारीज और ब्रह्मा कुमार सहित ब्रह्मा कुमारीज परिवार उपस्थित थे।