Share this News
कोरबा पाली 26 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):

विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र पाली मे निपुण भारत मिशन FLN के अन्तर्गत शिक्षकों में क्षमता विकास आधारित प्रशिक्षण चार दिवसीय कार्यशाला 20/12/22 से 23/12/22 तक आयोजित हुआ ।इस प्रशिक्षण में संकुलों के मेंटरो के क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।पाली वि.ख.के विभिन्न 54 संकुलों से 108 प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिसमें कक्षा 3 री तक के सभी 100 प्रतिशत बच्चों में बुनियादी साक्षरता एव संख्यात्मकता के कौशल विकास हेतु इस प्रशिक्षण को अनुशासनात्मक ढंग से निपुण भारत व FLN के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रयास किए गए।

सभी प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा की गई।: सभी छात्र छात्राओं के बीच अनुशासन बनाने एवं शाला तक लाने हेतु बेहतर प्रयास किया गया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर प्रकाश डाला गया सभी संकुलों के एक भाषा व एक गणित के शिक्षकों (मेंटर्स) को NEP2020 का परिचय, निपुण भारत मिशन, बुनियादी भाषा एवं गणित, भाषायी कौशल, बुनियादी साक्षरता, S4D, गतिविधि आधारित शिक्षण ,DIKSHA, निष्ठा ,आदि एफ एल एन आधारित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने पूरी रुचि पूर्वक मनोरंजक व खेल- खेल में गतिविधि द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागी शिक्षक अपने-अपने संकुलों के सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सभी शालाओं में निपुण भारत मिशन अंतर्गत – एफ एल एन आधारित दक्षता प्राप्त करेंगे।प्रशिक्षण को सफल बनाने में आदरणीय विख..शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. साहू जी, बीआरसीसी श्री राम गोपाल जायसवाल,सहायक वि.ख. श्री एम. आर. मरकाम सर ,श्री गिरिश गौतम सर ,श्री निर्मल कुमार राठौर सर, श्री सुनील जायसवाल व मास्टर ट्रेनर श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी मेम,हरिश चंद्र जायसवाल ,नंदिनी राजपूत,दौलतराम कुर्रे,संतोष कर्ष सर का विशेष व अन्य सभी साथियों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा। संचालक समग्र शिक्षा वि. ख. पाली श्री रामगोपाल जायसवालविकासखंड श्रोत समन्वयक पालीमो.न.8319512500 मास्टर ट्रेनर श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी, श्री हरिशचंद्र जायसवाल ( FLN संभाग स्तरीय मास्टर ट्रेनर)