Share this News

हरदी बाजार 22 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):
कटघोरा विधानसभा के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण माननीय पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार के मार्गदर्शन में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज दिनांक 22/2/2023 में मुड़ापार धतूरा में किया गया ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला जी, विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव, रमेश अहीर, श्रवण कश्यप शत्रुघन यादव व्यास नारायण तिवारी कमल साहू बुधराम कंवर संजीवन यादव मुकेश बर्मन शुभम शुक्ला नाथू राम अमन श्रीवास कुलदीप राठौर चोसन साहू भोपाल सिंह मरावी संत कुमार देव सिंह राज मदन सिंह रामशिला सरोज बाई कमलाबाई मुद्रिका भाई प्रभा मरावी गणेशया बाई समारिन भाई आदि उपस्थित थे।
