Share this News
हरदी बाजार 21 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS)

कटघोरा विधानसभा के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण माननीय पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार के मार्गदर्शन में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज दिनांक 20/2/2023 में बूथ क्रमांक 237. खमरिया 238.ढोलपुर.239 पथार्री में किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला जी, विधायक प्रतिनिधि भईयाराम यादव, जिला महामंत्री सैय्यद कालम, बीज प्रमाणीकरण के सदस्य रमेश अहीर जिला संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर ब्लॉक महामंत्रीकौशल श्रीवास, शत्रुहन यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास, ब्लॉक महामंत्री कमलेश कुर्रे, जिला सचिव श्रवण कश्यप, कमल साहू आकिब खान शुभम शुक्ला, कांग्रेस ऋषिकेश चौहान, आकिब, मूकेश यादव, अनिल पोर्ते जयप्रकाश ओगरे, वीरु कुमार, अभिषेक समीर संतोष रात्रे आदि उपस्थित थे

हरदी बाजार विनोद उपाध्याय