Share this News
चाकाबुड़ा 9 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS)

बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम पौंसरा में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला चाकाबुड़ा वर्सेस सलोरा के मध्य खेला गया ।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सलोरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ।चाकाबुड़ा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । बल्लेबाजी में चाकाबुड़ा की शुरुआत थोड़ी खराब रही संजू 10 रन के निजी स्कोर पर पहला विकेट गिरा ।उसके बाद शिवा और फिरत ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 98 रन बनाए।सलोरा को 99 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें संजू ने 10 रन,फिरत 45 रनों का योगदान दिया व शिवा ने 41रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलोरा की शुरुआत बहुत ही खराब रही।20 रन पर 5 विकेट गिर गए।पारी की अंतिम ओवर तक सलोरा की टीम 10 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी, इस तरह चाकाबुड़ा की टीम ने फ़ाइनल मुकाबला 43 रनों से जीत लिया।प्रतियोगिता के फाइनल विजेता चाकाबुड़ा टीम कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर जी के द्वारा ₹10000 नगद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।उपविजेता सलोरा को 5000 रूप व ट्राफी के समानित किया गया।फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच फिरत को दिया गया।

राजू सैनी की रिपोर्ट