Share this News
कोरबा पाली 7 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS)

जय बडादेव शक्ति पीठ पाली में नव निर्मित ध्रुव गोड समाज़ के द्वारा नव निर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया गया। साथ साथ, ध्रुव गोड समाज की वार्षिक बैठक उसी नव निर्मित भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमे ध्रुव गोड समाज के कोरबा एवं जाजगीर जिले के समस्त सजातीय बंधुओं शामिल हुए। नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समाज के मुखिया कौशल सिंह राज के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बड़ा देव शक्ति पीठ के संरक्षक वायु शरण जगत कीर्ति राम ध्रुव , दुष्यंत ऊइके,अर्जुन सिंह, आदि समस्त साथीगण उपस्थित रहें।

समाज़ को वायु शरण जगत, कीर्ति राम जी एवं कौशलसिंह ने संबोधित किया। समाज में एकरूपता व सामूहिक विवाह के संबंध में चर्चा परिचय की गई। समाज का सामाजिक भवन होना चाहिए। सामाजिक भवन होने से समाज के नागरिकों को विभिन्न आयोजनों के लिए स्थान उपलब्ध , अनेक कार्यक्रम यहां कर सकेंगे। सामाजिक उन्नाति के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है।

इस नवनिर्मित भवन के बनने से समाज के लोगो को पाली मुख्यालय में कुछ कारण वश रुकने पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एवं सुदूर ग्रामीण वनांचल एवं पहाड़ी क्षेत्रों के सामाजिक लोगो को हॉस्पिटल आने पर रुकने की पाली में समस्या नही होगी।

कार्यक्रम के समापन पर गोंडवाना गोड़ महासभा के सभापति कौशल सिंह राज ने कहा कि समाज के लोगो की प्रगति हों, समाज आगे बढे़, इसके लिए हम दृढ़संकल्पित हैं। समाज संगठित रहें तथा एकजुट होकर कार्य करें।