Share this News

रजकम्मा(पाली7 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):)
शासकीय स्कूलों का संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव प्राथमिक शाला कन्या आश्रम रजकम्मा प्रांगण में विधायक मोहित केरकेट्टा के मुख्य आतिथ्य , प्राचार्य राजीव जोगी की अध्यक्षता एवं नीलेश यदु जनपद सदस्य,गौरमती ध्रुव सरपंच के विशिष्ट आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम हाईस्कूल मदनपुर की छात्राओं ने स्वागत नृत्य से अतिथियों का सत्कार किया।तत्पश्चात विधायक महोदय और उपस्थित अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सामूहिक सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का लयबद्ध गायन किया गया।

प्राचार्य जोगी ने स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का परिचय कराया।जनपद सदस्य नीलेश यदु ने कहा कि विधायक महोदय की उपस्थिति से ग्रामवासी के साथ पूरा संकुल परिवार गौरवान्वित है।विमलेश्वरी एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी नृत्य से गदगद विधायक मोहित केरकेट्टा ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए संकुल परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी उन्नयन,नवापारा में नवीन हाई स्कूल संचालन और माध्यमिक शाला भवन के निर्माण के लिए तुरंत प्रदेश के मुखिया से पहल करने का आश्वासन दिया।

संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव में हाईस्कूल मदनपुर,माध्यमिक शाला रजकम्मा,प्राथमिक शाला चिताघुटरी,प्राथमिक शाला कन्या आश्रम, सरस्वती शिशु मंदिर रजकम्मा से लगभग 150 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विनोद जायसवाल एवं रवि चंद्रा ने किया।आभार प्रधान पाठक प्रभा लकरा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में गरुण सिंह पैकरा विधायक प्रतिनिधि ,भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा अहीर,एस एम डी सी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,लालसिंह पैकरा, एस एम सी अध्यक्ष ऋतु शर्मा,सत्यनारायण ध्रुव,देवमती अहीर,पुष्पक साहू, कु.कुमुदिनी, कल्पना कुजूर,नीता खांडे,पुष्पा सागर,संतोष वर्मा,अर्चना किंडो,प्रफुल्ला भगत,ऋचा पराग,लोकेश्वरी वैष्णव,मनोरमा रात्रे,किरण मरकाम,मनेंद्र अहीर,अंजलि खैरवार,प्रमोद अहीर,भोला अहीर,बंधन, रजिशनी,राकेश शिवालय, छबि दास सहित गणमान्य नागरिक और पालक उपस्थित थे।

