Share this News

कोरबा पाली 29 जनवरी 2023(KRB24NEWS):
समीपस्थ ग्राम बुडबुड में 26 जनवरी को कलश यात्रा, वेदी पूजा,के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पुराण ज्ञान महायज्ञ का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शुभारम्भ हो गया है।इस ज्ञान यज्ञ में कथावाचक पंडित श्री अभिषेक अरुण महाराज जी (बामहु वाले) भागवत कथा की गंगा प्रवाहित करा रहे हैं। कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी। इस कथा का समापन 2 फरवरी दिन गुरुवार को होगा। आयोजक नायक परिवार ने अधिक से अधिक संख्या में कथा अमृत का रसपान करने आमंत्रित किया है।
