Share this News
हरदीबाजार 28 जनवरी 2023(KRB24NEWS): –

श्री अखंड नवधा रामायण ग्राम रेकी बस्तीपारा जिला कोरबा में मानस मंडली हिंदू समाज अखिल ब्राह्मण नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राघवेंद्र सरकार की असीम अनुकंपा से ग्राम रेकी बस्तीपारा में श्री अखंड नवधा भक्ति मानस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन समिति के द्वारा सभी मानस मंडली मानस गायन को निमंत्रण भेजा गया है व सभी मानस मंडली से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अखंड नवधा रामायण में सम्मिलित हो एवं पुण्य के भागी बने।

अखंड नवधा रामायण की भव्य कलश यात्रा ग्राम रेकी मे निकाली गई। यह अखंड नवधा रामायण 26 जनवरी से प्रारंभ होकर 4 फरवरी तक चलेगा। इस कलश यात्रा मे आचार्य पंडित आशीष मिश्रा रेंकी वाले के अलावा समिति के लोग,महिलायें व ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित हुये।

हरदीबाजार निलेन्द्र राठौर,