Share this News

हरदीबाजार 27 जनवरी 2023(KRB24NEWS)
हरदीबाजार में पावन लीलागर नदी के तट पर नव निर्मित श्री राम जानकी मंदिर एवं शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान 26 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा पूर्व विधायक बोधराम कंवर के निवास स्थान से निकल कर बस स्टैंड, बस्ती,बड़ा तालाब होकर मंदिर स्थल पहुंची।

वहीं 27 जनवरी को वेदीपूजन,कलश शिखर स्नान, मूर्ति स्थापना, प्राणप्रतिष्ठा महापजन,आरती पश्चात दोपहर 3 बजे भंडारे का आयोजन किया गया ।

इस आयोजन में पूर्व विधायक बोधराम कंवर,दयाराम कंवर,कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर,धनंजय कंवर,मदनमोहन कंवर,रामशरण कंवर,प्रमीला कंवर,मीरा कंवर,इंद्रपाल सिंह कंवर,रमेश अहिर,चंद्रहास राठौर,सत्या कंवर,सहित बड़ी संख्या में परिवार व ग्रामवासी शामिल होकर पुण्य का भागी बने ।

