Share this News

पाली06 जनवरी 2023(KRB24NEWS)
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन धौराभाठा में आयोजित की गई इसमें फाइनल विजेता बक्साही उपविजेता खलारी रहा इस खेल के समापन अवसर पर पूर्व विधायक पालीतानाखार क्षेत्र रामदयाल उइके और ब्लॉक कबड्डी संघ अध्यक्ष राजकुमार राज उपस्थित रहे जिनके हाथों प्रथम विजेता को 10,000 रुपए एवं फील्ड दिया गया उपविजेता को ₹7001 एवं शील्ड से सम्मानित किया गया इस दौरान उइके ने कहा खेल में हार जीत लगा रहता है। लेकिन इससे खिलाडियों को निराश नही होनी चाहिए अभ्यास करते रहना चाहिए इससे एक दिन जीत सुनिश्चित होगा और लक्ष्य की प्राप्ति होगी।

ब्लाॅक कबड्डी संघ अध्यछ राजकुमार राज ने कहा खिलाडियों मन की ऊर्जा और दृढ़ इच्छा की शक्ति की मसाल जब खेल की पथ को अलोकित करती है तो जीत की कदम अपने आप ही मंजिल की ओर बढ़ने लगती है सफलता केवल सपना नहीं बल्कि हकीकत मैदान में बेहतरीन खेल से उपजी खुशहाली एवं हरियाली की तस्वीर होती है उन्होंने कहा कबड्डी संघ के अध्यक्ष होने के नाते मैं खिलाड़ियों को हर संभव प्रयास के लिए आश्वस्त करता हूं इस अवसर पर सरपंच पंच राम जगत,भाजयूमो मंडल अध्यछ दिलीप पटेल, विभूति कश्यप, उपसरपंच नंदलाल कुसरो ,जीतू मरावी, सुंदर बाई मरावी पंच, सावन, विष्णु, जयराम मरावी,बी एस मरकाम, अंपायर संतोष टेकाम,कंपाल मरावी, गोरे मरावी ,ब्लॉक कबड्डी संघ उपाध्यक्ष कन्हैया जगत ,कॉमेंटेटर बंधन सिंह राज ,राम कुमार मरावी, जोहित यादव ,मीडिया प्रभारी शंकर दीवान आदि की भरपूर सहयोग प्रदान रहा।
