Share this News
कोरबा पाली 31 दिसंबर 2022(KRB24NEWS):

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन कोड़ार में श्री कमल सिंह राज सरपंच के मुख्य आतिथ्य ,जीपी बंजारे प्राचार्य की अध्यक्षता, डॉ विश्वनाथ कश्यप प्राचार्य ,जेएस पैकरा प्राचार्य हाई स्कूल बतरा , गोपाल सिंह मरकाम, देव सिंह , बाल सिंह राज ,नेहरू सिंह, ओंकार सिंह ,बृजभान सिंह, मिथिलेश यादव, मनहरण सिंह, पुरन सिंह , संतुलन ,रघुराम, प्रभु सिंह मरकाम के विशिष्ट आतिथ्य, कार्यक्रम अधिकारी के एस मरावी, महावीर प्रसाद चंद्रा ,राखी जायसवाल की अगुवाई में सताधिक स्वयंसेवकों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिक पुरुष स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, मां भारती के तैल चित्र पर पूजन अर्चन व पुष्प अर्पित करके शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की उद्घोषणा करते हुए शिविर आयोजन करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार का धन्यवाद किया ,तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए लक्ष्य के अनुरूप चलने एवं स्व अनुशासन का पालन करते हुए आदर्श स्वयंसेवक बनने के लिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शो से सीखने और प्रेरणा लेने का आह्वान किया तो प्राचार्य बतरा ने पहली बार पोड़ी एवं लाफा द्वारा आयोजित संयुक्त शिविर की सफल संपन्न होने के लिए अग्रिम शुभकामना दिया और कहा कि जैसे दूध और पानी के मिलने से दोनों को अलग नहीं किया जा सकता वैसे ही दोनों इकाई मिलकर शिविर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सार्थक प्रयास करने का सीख दिया, तो अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य लाफा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों को शासन द्वारा आदेशित निर्देशित जन जागरूकता के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने और स्वयं व्यक्तित्व को निखारने में पूर्ण मनोयोग से शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया।

अतिथियों द्वारा स्वयंसेवकों को टी-शर्ट एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहा, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महावीर प्रसाद चंद्रा , केएस मरावी तो आभार प्रदर्शन राखी जायसवाल द्वारा किया गया