Share this News
कोरबा, पाली 30 दिसंबर 2022(KRB24NEWS)

एसईसीएल के नवनियुक्त निर्देशक तकनीकी (योजना/ परियोजना) एस. एन. कापरी के प्रथम कोरबा प्रवास पर सरईपाली परियोजना का निरीक्षण किये। इस दौरान उप क्षेत्रीय प्रबंधक एस.एस. चौहान को आगामी कार्य योजना की जानकारी से अवगत कराये।

वर्ष 2022 -23 में अभी तक सरईपाली द्वारा लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच करने के लिए कार्य संस्कृति की सराहना करते हुए भविष्य में प्रस्तावित डेवलपमेंट एक्टिविटी पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।निरीक्षण के दौरान कोरबा क्षेत्र के मुखिया महाप्रबंधक बी. एन. सिंह,सराईपाली परियोजना के उपक्षेत्रीय प्रबंधक एस. एस. चौहान, ख़ान प्रबंधक एस. आर. खूँटे, सुरक्षा अधिकारी के. मिस्त्री , अन्य अधिकारी एवं स्टारेक्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।