Share this News
रजकम्मा(पाली) 8 दिसंबर 2022(KRB24NEWS)

कलेक्टर कोरबा के निर्देशानुसार विद्यालयों में अध्ययनरत 6वी से 12 वी तक के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विद्यालय छोड़ने के पूर्व उन्हें अनिवार्यतः सामाजिक प्रस्थिति/जाति प्रमाणपत्र प्रदान किये जाने हेतु हाई स्कूल रजकम्मा मदनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ सत्र में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल,प्रभारी नोडल अधिकारी सह प्राचार्य राजीव जोगी,व्याख्याता पुष्पक प्रसाद साहू,विनोद जायसवाल, कु.कुमुदिनी,सरपंच रजकम्मा गौरमती ध्रुव,सरपंच बड़ेबाका श्यामबाई मंचस्थ थे।विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल ने विद्यार्थियों और पालको को इस शिविर से लाभान्वित होने का आग्रह किया।प्राचार्य जोगी ने कहा कि यह शिविर आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है,जिसमे राजस्व अमला भी उपस्थित है,जिसका सीधा लाभ आमजनों को प्राप्त होगा। शिविर स्थल में आज हाई स्कूल मदनपुर से 06,माध्यमिक शाला रजकम्मा से 21, माध्यमिक शाला नानबांका से08,माध्यमिक शाला बड़ेबाका से 37,माध्यमिक शाला नवापारा से 07,सरस्वती शिशु मंदिर से 05 ,प्राथमिक शाला धवइहापारा से 06आवेदन प्राप्त हुए।शिविर स्थल पर व्याख्याता मनहरण सिंह मरकाम, प्रधान पाठक प्रभा लकरा,बाबूलाल जगत,माथुर सिंह कोर्राम,सी ए सी जीवन सिंह मरकाम,अनिल जगत,हॉस्टल अधीक्षिका किरण मरकाम,पुष्पा सागर, रजकम्मा पटवारी हातिम खान,बड़ेबाका पटवारीविनोद अग्रवाल,सचिव कलेश्वर अहीर,रजकम्मा कोटवार मुकेश डोंगरे,बड़ेबाका कोटवार धनकुंवर,भोला अहीर,राकेश,छबि दास सहित छात्र-छात्राएं और पालकगणउपस्थित थे।