Share this News
हरदीबाजार 5 दिसंबर 2022(KRB24NEWS)

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा में दिनांक 03/12/2022 को शासन के सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश अहीर विधायक प्रतिनिधी एवम सदस्य बीज विकास निगम छ. ग. विशिष्ट अतिथि श्री रामप्रताप राठौर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ,श्रीमती सन्तोषी पाटले सभापति जनपद पंचायत पाली,अतिथि श्री चन्द्रहास राठौर कार्यकारी अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ,श्री विजय धनुहार भूतपूर्व सरपंच ,श्री मोहम्मद कलाम ,श्री शिव राठौर, अधिवक्ता कमलकांत साहू ,नीतीश पांडे एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री दीपक कुमार लहरे ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर श्री रमेश अहीर ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को अनुशासित होकर अध्ययन करने एवं जीवन मे सफल होने की कामना की गई ।संस्था के प्राचार्य श्री दीपक कुमार लहरे ने शासन के योजन सरस्वती सायकल वितरण के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कैसे दूरस्थ अचंल के छात्राएं आने जाने के साधन के अभाव में विद्यालय नही आ पाते उनके लिए सायकल से विद्यालय आना आसान है उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि विद्यालय में नित्य अध्ययन करने आएंगे और अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे ।

कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन संस्था के व्याख्याता श्री सुरेंद्र कुमार राठौर ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के व्याख्याता गण श्रीमती कुंती मिंज,श्री मीनू कुमार लहीमोर,श्री संजय सिंह राठौर ,श्री रामरतन श्रीवास,श्री संजय कुमार साहू,श्रीमती रश्मि तिवारी राजू प्रसाद सारथी ,श्रीमती राधिका सोनी,श्री विजय जांगड़े,श्री सतीश साहू,श्री अशोक जायसवाल,श्रीमती दीप्ति सोनी का विशेष योगदान रहा।

हरदी बाजार विनोद उपाध्याय