Share this News
नानबांका (रजकम्मा)3 दिसंबर 2022(KRB24NEWS):

रजकम्मा एवं बड़ेबाका के संकुल समन्वयक जीवन सिंह मरकाम एवं अनिल जगत का सम्मान समारोह माध्यमिक शाला नानबांका में सहायक विकासखंड अधिकारी मनीराम मरकाम की अध्यक्षता एवं प्राचार्य एम तिर्की और पुष्पक साहू के विशिष्ट आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मरकाम और जगत ने माँ सरस्वती के तैल चित्र में पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात रजकम्मा संकुल की शिक्षिकाओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।माध्यमिक शाला नानबांका के छात्राओं ने स्वागत और पारंपरिक लोक नृत्य एवं प्राथमिक शाला की नन्ही बालिकाओं के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। सहायक विकासखंड अधिकारी मरकाम ने संकुल समन्वयक द्वय को सम्मान के लिए बधाई देते हुए भविष्य में इस सम्मान को बरकरार रखने को कहा।प्राचार्य तिर्की ने कहा कि यह सम्मान हम सभी शिक्षको का मिला जुला परिश्रम है जिसके बदौलत विकासखंड में रजकम्मा और बड़ेबांका संकुल ने अपना परचम फहराया।मुख्य अतिथि द्वय ने अपने सम्मान को संकुल के शिक्षको को समर्पित करते हुए कहा कि सम्मान का महत्व और बढ़ जाता है जब यह अपनो से प्राप्त हो।

सम्मान से गदगद समन्वयकों ने इसके लिए सभी शिक्षको का आभार जताया।तदुपरांत संकुल में स्थानान्तरण से आये तीन नवीन शिक्षक,शिक्षिकाओं का संकुल में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविचंद्रा एवं आभार प्रधान पाठक एम.कोर्राम ने व्यक्त किया।इस अवसर में रजकम्मा और बड़ेबाका संकुल अंतर्गत समस्त हाई स्कूल के व्याख्याता, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक और सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाएँ सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।