Share this News
निजात अभियान के अंतर्गत सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु ,वाहनों पर की गई कार्यवाही
कोरबा पाली 30 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही ,यातायात सुरक्षा,निजात अभियान, अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी नेतृत्व में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के द्वारा बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पाली थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर विशेष अभियान चला कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें पाली शिव मंदिर चौक, डूमर कछार चौक , पाली ट्रांसपोर्ट नगर,आदि जगहों के पास रात्रि में वाहन चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया, और वाहन चालकों की जांच की गई , इस दौरान करीब 10 वाहनों के विरुद्ध  मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।

शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 10वाहन को जप्त कर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। जिन्हे कोर्ट में 10 हजार फाइन जमा करने पर छोड़ा जाएगा। एवं लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने और दुर्घटना कारित करने वाले गाड़ियों की वजह से परेशान हैं, इसलिए ऐसे 3 वाहनों के विरुद्ध धारा 283 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही किया की गई ।पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत यह कार्यवाही लगातार जारी रहेंगी ,जिससे बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस चेकिंग अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान ओवर स्पीड फर्राटे भरते वाहन स्वामी एवं चालको की भी खैर नहीं है।

पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश व मार्गदर्शन में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने जिले की जनता से अपील की है कि वे वाहनों को चलाते समय यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। नियमों का पालन कर के न सिर्फ अपना बल्कि दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करने में सहयोग करेंगे। व ट्रांसपोर्टरों एवं ट्रांसपोर्ट कंपनियों के संचालकों से कहा है कि वे अपने चालक एवं हेल्पर को सख्त निर्देश दें कि वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का उपयोग बिल्कुल ना करें। ओवरस्पीड वाहनों को ना चलाएं तथा कहीं भी ब्रेक डाउन होने पर वाहन को वहां से हटवाने और शीघ्र सुधार की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। भारी वाहनों को सड़क के किनारे बेतरतीब ना खड़ा करें।

अगर ऐसी कोई आपात स्थिति निर्मित हो तो संकेतक आदि का उपयोग अवश्य करें ताकि दूसरों का जीवन सुरक्षित रह सके। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को चलाने के लिए वाहन बिल्कुल ना दें। स्कूल प्रबंधनों को भी कहा गया है कि वे विद्यालय में दो पहिया वाहन लेकर आने वाले बच्चों पर नजर रखें एवं इस संबंध में अभिभावकों को निर्देश भी जारी करें।वाहन चेकिंग अभियान में पाली थाना सहायक उप निरीक्षक विमलेश भगत, प्रधान आरक्षक ईश्वर राजपूत, रामू कुर्मी , आरक्षक शैलेंद्र तंवर, बिर्जेश कंवर, सुशांत टोप्पो, की सराहनीय भूमिका रही ।