Share this News
कोरबा/पाली 28 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

जनपद पंचायत पाली के सभागार में जिला न्यायाधीश श्री कटकवार एवं सचिव श्रीमती निकुंज मैडम DLSA कोरबा के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के अधिकार को लेकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आयोजन में क्षेत्र भर से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं महिला वर्ग से ही अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए,आयोजक दौरान मुख्य अतिथि पाली व्यवहार न्यायालय की न्यायाधीश सुश्री स्वेता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में महिला संबंधित अपराध,उनसे संबंधित अधिनियम एवं विधिक सेवा की विस्तृत जानकारी दी,वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने महिलाओं के लिए महिला आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताते हुए जागरूक रहने की बात कही,विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए भारतीय दण्ड संहिता 1860,दहेज प्रताड़ना 1961,घरेलू हिंसा आदि के संबंध में जानकारी प्रदान किया साथ ही महिलाओं को संविधान के तहत मिलने वाले समानता के अधिकार को बताया,वही वरिष्ट अधिवक्ता रीमा वर्मा ने महिलाओं के मौलिक अधिकार,नीति निर्देशक तत्व,मूल कर्तव्य एवं संवैधानिक उपचार पर प्रकाश डाला।

इस जागरूकता कार्यक्रम का सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को लाभ मिला,यह पाली क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा जागरूकता शिविर थी ।जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता मुन्नी दास,विधिक कर्मचारी दीपेश साहू,घनश्याम श्रीवास,वचन मानिकपुरी,सुरेंद्र दुबे,पार्षद पुष्पा जायसवाल,पार्षद रामकली मरावी,परिवेक्षक अनुमा तिर्की,मंजुला वस्त्रकार,रागिनी प्रधान,गजाला खान,प्रतिभा सिंह ठाकुर ,दीक्षा शर्मा,अश्वनी कौशिक,हेमलता साहू,भगवती साहू,,रत्नप्रभा साहू,विजिमा साहू,कंचन कांछी,पटेल मैडम सहित सैकड़ों को संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं महिलाएं उपस्थित थी।

कार्यक्रम पश्चात उपस्थित मातृशक्ति एवं अतिथियों का आभार व्यक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली के भूपेंद्र सोनवानी के द्वारा किया गया।

पाली सुरेंद्र सिंह ठाकुर