Share this News
कोरबा/पाली 27 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)
तालुका विधि विधिक सेवा समिति एवं हाई स्कूल पाली के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं को संविधान से संबंधित जानकारी प्रदान की गई,उपस्थित अतिथियों ने आयोजन को संबोधित करते हुए बताया की संविधान समाज के लिए कितना आवश्यक है,साथ ही संविधान के निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ट अधिवक्ता राजकुमार वर्मा,अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह कंवर,अधिवक्ता संघ कोषाध्यक्ष उपवन सिंह खैरवार,प्रेम सिंह,ललित कुमार मानिकपुरी,प्राचार्य श्रीमती बग्गा,स्वाति सिंह तिर्की,अश्वनी कांत,पी के साहू,सुश्री एम डी मानिकपुरी,राजेश कंवर,भपेंद्र कंवर,मृत्यंजय काशी,तूलिका देवांगन,सरगम गोस्वामी, प्रखार पांडे,टी आर श्रीवास,आर एस साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


