Share this News
बाँकी मोंगरा 26 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

प्रेस क्लब बाँकी मोंगरा के तत्वाधान में बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से बाँकी मोंगरा चौक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पत्रकार गण , युवाजन , आम नागरिक , युवा महिला , युवा व्यपारी भारी उत्साह से रक्तदान महादान किए इस अभियान में भारी संख्या में लोग शामिल हुए । प्रेस क्लब अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर क्षेत्र के युवाओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान से लोगों के नए जीवन की उम्मीद की किरण है ।

लोगों दुर्घटनाओं एवं रक्त की कमी के समय भटकना पड़ता है । इससे निजात दिलाने लगातार रक्तदान करते रहना चाहिए । आज के इस रक्तदान शिविर में देखा गया कि लोगों में एक नई उमंग और उत्साह उत्पन्न था जिससे लोग काफी संख्या में बढ़-चढ़कर आज की इस रक्तदान में अपना बहुमूल्य समय देकर रक्तदान कर रहे थे आपको बताते चलें कि प्रेस क्लब बाकी मोंगरा द्वारा समय-समय पर जनहित कार्य लगातार किए जा रहे हैं एवं प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आगे भी इस तरह के जनहित कार्य करने के लिए अग्रसर रहेंगे यह बात प्रेस क्लब के सचिव द्वारा कही गई बिलासा ब्लड बैंक द्वारा जिन लोगों ने रक्तदान किया।

उनके लिए भी खाने पीने जूस एवं प्रोटीन के सामान लोगों को वितरण करते हुए प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो भी वितरण किया गया आपको बताते चलें कि यह कार्यक्रम आज सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक जारी रही जिसमें लगभग 50 से 60 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया और काफी उमंग देखने को मिली और लोगों द्वारा इस तरह के और भी कार्य करने की बात कही गई इस अवसर पर भारी मात्रा में रक्तदान किया गया ।

बाकी मोगरा से राजू सैनी की रिपोर्ट