Share this News
पाली 24 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी २३नवम्बर को मितानिनों के नि: स्वार्थ सेवा भाव व जन-समुदाय के स्वास्थ्य समस्याओं में सतत् एवं अथक सहयोग के लिए पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा ससम्मान साड़ी व श्रीफल भेंट देकर उनका सम्मान किया गया उक्त सम्मान समारोह के अवसर पर ग्राम पंचायत मुढ़ाली के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी पैकरा सचिव श्री प्रमोद पंत जी पूर्व सरपंच श्री हरिसिंह पैकरा जी रोजगार सहायक श्री रति राम बघेल जी गांव की मितानिन श्रीमती दर्शन मानिकपुरी श्रीमती कांति यादव विकास खण्ड पाली के विकास खण्ड समन्वयक विजय कश्यप एवं मितानिन प्रशिक्षक ईश्वर कश्यप उपस्थित रहे।