Share this News
बांकीमोंगरा19 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत सरस्वती शिशु मंदिर और शनशाइन स्कुल बांकी मोंगरा के छात्र व छात्राओं को थाना बांकी मोंगरा आमंत्रित किया गया। जो छात्र एवं छात्राएं शिक्षकगणों के साथ थाना उपस्थित आए। जिन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के द्वारा थाना परिसर में भ्रमण कराकर थाना भवन की जानकारी दी गई। साथ ही थाना भवन के अंदर थाना प्रभारी कक्ष, मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, माल खाना कक्ष का भ्रमण कराकर कक्षों में कार्यकत् अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

तथा रिकार्ड के इंद्राज़ सीसीटीएनएस में एफआईआर की ऐन्ट्री के संबंध एवं महिला से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु बने महिला हेल्प डेक्स की संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया। साथ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के 24 घंटे डियुटी में तैनात रहने व महिला एवं बच्चों संबंधित अपराध, गुड टच बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, पीड़िता क्षतिपूर्ति योजना, नशा के विरुद्ध निजात अभियान के तहत अवैध गांजा, नशीली दवा, नारकोटिक्स / ड्रग्स अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी गई एवं अभियुक्ति एप की जानकारी देकरऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। साथ ही सायबर संबंधी अपराध से बचने हेतु जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया। हमर बेटी हमर मान एवं निजात अभियान की जानकारी और थाना परिसर का भ्रमण कर छात्र व छात्राए प्रफुल्लित नजर आए ।

बाकीमोगरा कोरबा से राजू सैनी की रिपोर्ट