Share this News
बोईदा में नवीन धान खरीदी केंद्र खुल जाने से निश्चित ही किसानों को अब सहुलियत होगी,आर्थिक और समय की बचत होगी:-पुरुषोत्तम कंवर
हरदीबाजार 18 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)

ग्राम बोईदा में नवीन धान खरीदी केंद्र राज्य शासन द्वारा खोला गया है । जहाँ धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिली है,जिसका शुभारंभ कटघोरा विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के कर कमलों से संपन्न हुआ । अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार पुष्पेंद्र शुक्ला,ब्लाक महामंत्री हरदीबाजार कौशल श्रीवास सहित किसानों और कार्यकर्ताओं के द्वारा अटल चौक बोईदा में आतिशबाजी कर, फूलमालाओं व आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात कर्मा नृत्य के साथ अटल चौक से नवीन धान खरीदी केंद्र पैदल चलकर पहुंचे जहाँ मुख्य अतिथि श्री कंवर ने धूप जलाकर श्रीफल तोड़कर धान खरीदी केंद्र में किसान भोजराम पटेल के द्वारा लाया गया धान को विधिवत खरीदी कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किसानों को संबोधित करते हुऐ कहा कि छ.ग.प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार नित्य नये विकास कार्य कर रही है जिसका फलस्वरूप जिले में नये धान खरीदी केंद्र खोले गये है। पहले जिनकी दूरी अधिक होने से आने-जाने में काफी समय लगता था,पैसा जादा लगता था साधन की व्यवस्था करनी पड़ती थी अब ग्राम बोईदा,मुरली,झांझ-कसियाडीह के किसानों को उतरदा धान खरीदी केंद्र जिसकी दूरी 10-12 किमी जाने की जरूरत नही पडेगी ,निश्चित ही अब किसानों का किमती समय बचेगा,आर्थिक बचत होगी साथ ही धान बेचने में सहुलियत भी ।

कार्यक्रम में रामशरण कंवर उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी कटघोरा,रमेश अहिर सदस्य बीज विकास निगम छ.ग.शासन,प्रेमचंद पटेल जिलापंचायत सदस्य,ब्लाक उपाध्यक्ष हरदीबाजार जनकराम पटेल, जमुना देवी पटेल जनपद सदस्य,श्रीमती हेमलता मनोज जगत सरपंच बोईदा,चंद्रिका प्रसाद उईके सरपंच कसियाडीह,श्रीमती राजमति दशरथ कंवर सरपंच मुरली, बलराम कश्यप,मीलाप पटेल,राजकुमार मरावी,बाबूलाल मरावी,रामनारायण पटेल,अंजली श्रीवास,मुकेश बर्मन,सावित्री मरावी,उतरा मरावी,शिवकुमारी,घासीराम नायक,पुष्पा कंवर,चित्रपाल श्रीवास,शेखर पटेल,निर्मल पटेल,कमल श्रीवास,जयपाल पटेल,गजेराम पटेल,जितेंद्र राठौर,इंद्रसेन यादव,विक्रम राठौर द्वारिका यादव,राधेश्याम चौहान,नंदु पटेल सहित ग्रामवासी, किसान व पार्टी कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे । मंच संचालन ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के द्वारा किया गया ।

  • हरदीबाजार राजाराम राठौर