Share this News
कोरबा पाली 5 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):
कोरबा जिले के पाली विखं अंतर्गत ग्रापं डोंगानाला में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बिरहोर जनजाति परिवारों के बीच भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाली परिवार ने दीप मिलन समारोह मनाते हुए बच्चों, बुजुर्ग ,महिलाओं के चेहरे पर खुशियां बिखेर दी । जपं पाली के ग्रापं डोंगानाला में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर वर्षों से निवासरत है।इस बिरहोर जनजाति के लोगों की आजीविका वनोपज पर आधारित है जो महुआ, सरई, लाख, लासा, तेंदूपत्ता के साथ ही बांस, छिद झाड़ू, टोकनी और सुपा बनाकर बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पाली के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष इन परिवार के साथ के बीच पहुंचकर दीपावली मिलन कार्यक्रम मनाते हुए उपहार और मिष्ठान वितरित किए गए। जहां ठंड से बचने हेतु 40 परिवारों को कम्बल ब्लेकट दिया गया।
वही विद्यार्धी छोटे बच्चो को पाठ्य सामग्री कापी, पेन, पेंसिल कीट, पहाड़ा पुस्तक वितरित किया गया। जबकि छोटी-छोटी बालिकाये श्रृंगार सामग्री पाकर फूले नहीं समा रहे थे। दिवाली के विभिन्न उपहार पाकर बिरहोर परिवारों की खुशी देखते ही बन रही थी ।उनमें उमंग और उत्साह का माहौल देखा गया। बैंक के द्वारा इन्हें बैंक की योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ने प्रेरित किया गया। बैंक शाखा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बिरहोर जनजाति के सदस्यों में हर्ष उल्लास का वातावरण था। इस अवसर पर स्टेट बैंक ,शाखा प्रबंधक बी चंद्रशेखर, मुकेश प्रधान क्षेत्राधिकारी, सतीश तिग्गा, निलेश रंगारे ,रवि पांडे, सुभाष सिंह, सरदार ,कृष्णा बघेल, सुरेश पटेल ,सत्येंद्र मरावी आदि अन्य बैंक कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में कमलेश आयाम, आरक्षक उरगा थाना ने भी अपना योगदान देते हुए मानवता का फर्ज निभाया और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया।



