Share this News
नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं के समस्त अंतर्निहित गुणों के विकास पर जोर देती है। जिसके लिए हमारे विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं प्रयास कर रही है_ राकेश टंडन
कोरबा 3 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)
छत्तीसगढ़ राज्य के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा जिले एवं पाली विकासखंड के अंतिम छोर के सुदूर वनांचल एवं जनजाति बाहुल्य ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के छात्राओं ने जिला स्तरीय राज्योत्सव में सहभागिता करते हुए घंटाघर ओपन थिएटर में अपनी प्रस्तुति दी। छात्राओं ने सुआ नृत्य तथा करमा नृत्य का बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय के व्याख्याता राकेश टंडन, उत्तम सिंह मरावी, सुशीला पैगोर, निर्मला शर्मा, नीलिमा सोनी, संगीता भारद्वाज, नरेंद्र कुमार पाटले, ने मार्गदर्शन करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं प्रेरित किया। विद्यालय के व्याख्याता राकेश टंडन ने बताया कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों में कला के विकास के तथा उनके अंतर्निहित गुणों के विकास पर जोर देती है जिसके लिए हम सभी को समन्वित प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य पी पी अंचल ने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सब को अपने अंदर की गुणों को पहचानना चाहिए तथा सभी के साथ मिलकर उसको उत्कृष्ट बनाने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे निश्चित ही हमको अपने एक विशेष क्षेत्र में सफलता मिलेगी। छात्राओं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूरी टीम को माया वारियर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला कोरबा ने बधाई देते हुए वनांचल ग्राम के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति के लिए प्रशंसा की। जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज, एडीपीओ के जी भारद्वाज, संस्था के भूतपूर्व प्राचार्य जी पी लहरे, एसएमडीसी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, डाइट प्राचार्य सराफ सर, व्याख्याता रामनाथ बघेल, मनोज टंडन, कौशिल्याखुराना,एमपी पटेल प्राचार्य एकलव्य विद्यालय पाली, डाइट के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता गौरव शर्मा, रिंकू लोध, एल आर कर्ष, वीरेंद्र बंजारे, घनश्याम भास्कर, अनुज कुमार जांगड़े, पी खांडे, ममता मांडले, सुधीर कुमार चंद्रा, वंदना डहरिया, राजेंद्र कैवर्त, संदीप सूर्यवंशी, श्री ध्रुव, उर्मिला राठौर, गीता देवी हिमधर, मुकुंद केशव उपाध्याय, जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के भूतपूर्व छात्र छात्राओं, स्काउट गाइड के डिस्टिक कमिश्नर सादिक शेख एवं जिला पदाधिकारी उत्तरा मानिकपुरी, पुष्पा शांडिल्य,दिगंबर कौशिक, गणेशी सोनकर तथा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के रासेयो के समन्वयक मनोज सिन्हा एवं कोरबा जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर वाय के तिवारी, जेबीडी महाविद्यालय कटघोरा के प्राचार्य डॉ प्यारेलाल आदिले ने शुभकामनाएं प्रदान की।


