Share this News

सतना 26 जुलाई ( KRB34NEWS ) : मैहर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब और गांजा तस्कर के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, मैहर पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सरगना अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ सफलता मिली है।

वहीं आरोपियों के कब्जे से दो करोड़ 12 लाख रुपए नगद, 4 कट्टा के अलावा 96 किलो गांजा,चार पहिया वाहन जब्त किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 पुलिस पर जानलेवा हमला, नारकोटिक्स एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं भोपाल में आईजी लॉ-एन्ड-ऑर्डर डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि सतना से 50 हजार का इनामी आरोपी जस्सा गिरफ्तार किया गया है, जस्सा पर 40 अपराध दर्ज हैं, लूट, हत्या और NDPS की धाराओं में कई जगह केस दर्ज हैं।