Share this News
पाली 26 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
शासन की मंशा है कि सभी बच्चे एक साथ मुख्यधारा में आकर शिक्षा ग्रहण करें।दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के हौसले बुलंद करने के लिए शासन एवं शिक्षको ने कमर कस ली है,माननीय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्री डी0 लाल ने कहा कि हम अपने सोच को पर्वत की तरह अडिग व् हवा की तरह निर्मल रखकर उन बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए शिक्षा ग्रहण कराएं,ये बच्चे हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग है,जिन्हें हमें साथ लेकर चलना है। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत वि0ख0 स्तर का दो दिवसीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित कार्यशाला नूनबिर्रा(पाली) में पालक/शिक्षक शामिल हुए।
नियत समय में प्रारंभ तथा संपन्न कार्यक्रम में माँ महाश्वेता की पूजा,वन्दना अभ्यागत अतिथियों/पालको के द्वारा किया गया, बीआरसीसी श्री रामगोपाल ने प्रशिक्षण के उद्देश्य बताते हुए कहा की समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को शिक्षा के क्षेत्रों में उत्तरोत्तर सफलता हासिल करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। इस बार का प्रशिक्षण बच्चों के बालकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था,सभागार में आधी जनसंख्या पालकों की थी,उन्होंने जाना कि शासन की इस प्रकार की अच्छी सोच सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य गढ़ने का सुंदर अवसर है,क्योंकि इसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चे शामिल हैं। शासन की योजनाओं का प्रचार- प्रसार के कारण हम सब शामिल हो पा रहे हैं ,21प्रकार की विभिन्न दिव्यांगता की ब्याख्या करते हुए मास्टर ट्रेनर श्रीमती माधुरी ने बताया-अस्थि बाधित,मानसिक,अल्प दृष्टि,सहित,जन्मजात तथा जन्म के बाद हुए हादसे से हुए दिव्यांगता,तथा शासन के तरफ से मिलने वाले विभन्न छूटों, छात्रिवृति,आदि के बारे में विस्तार से बताया गया, ऐसे बच्चों का पता चलते हीजानकारी शासन तक पहुंचाएं, ताकि उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए शासन की योजनाओं को आकार दिया जा सके,आगे विभिन्न संकेतको (इशारे) के द्वारा ए बी सी डी अल्फाबेट,गिनती,गीत व एवं किस प्रकार उनकी भावनाओं को समझ सकते हैं बताया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य तथा प्रशिक्षण प्रभारी श्री दिनेश यादव,श्री सीएसी श्री नरेंद कोशले, सुनील जायसवाल,श्रीमती तृप्ति चन्द्रवँशी,शिक्षकों व पालको का सहयोग रहा।