Share this News
विखं पाली के ग्राम नगोई (लाफा) में 23 सितंबर तक आयोजित होगी भागवत कथा
कोरबा/पाली 22 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

कथा वाचिका व्यास पूज्या हेमलता शर्मा ने कहा कि मनुष्य अपने कर्तव्यों से भटक गया है और जीवन मे अनेक अनैतिक कार्य कर रहा है, जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप करता है। किंतु जो मनुष्य भागवत कथा का श्रवण करता है उसको अपने कर्तव्यों का बोध हो जाता है और वह इंसान भगवान भक्ति करते हुए समाज मे प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ शांत चित से जीवन जीता है, ज्ञात हो की पाली के समीपस्थ ग्राम नगोई (लाफा) में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों को श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है।

जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। इसलिए मोह त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। पूज्या व्यास हेमलता शर्मा ने रविवार एवं सोमवार को भागवत कथा के दौरान कपिल चरित्र, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नरसिंह अवतार,गजेंद्र मोक्ष,वामन अवतार आदि प्रसंगों का स्रोताओं को कथा श्रवण कराया,संगीतमय भागवत कथा में भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर स्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। कथा 16 सितंबर को कलश यात्रा देव आह्वान पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई है जिसका समापन 24 सितंबर को गीता पाठ,तुलसी वर्षा,हवन ,सहस्रधारा के साथ होगा,कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक आयोजित होती है, आयोजक वेंकट रमन सिंह तोमर एवं श्रीमती माद्री तोमर ने क्षेत्र वासियों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का लाभ लेने अपील की है,