Share this News
यातायात नियमों का पालन करने पाली थाना प्रभारी के द्वारा दी गई हिदायत
कोरबा पाली 22 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भापुसे) के द्वारा यातायात सुरक्षा,निजात अभियान, अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे) के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी (रापुसे) नेतृत्व में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के द्वारा बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पाली थाना में वाहन मालिक संघ एवं क्षेत्र के ट्रेलर ड्राइवरों की बैठक ली गई। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को समझाइश दी गई ।

कि नशा मे रहकर वाहन ना चलाने, राग साइड में वाहन ना खड़ा करने, मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन ना चलाने, डीपर लाइट जला कर नगर से आवागमन करने, जिसमें सामने से आ रहे लोगों को परेशानी ना हो ,गति सीमा में वाहन चालन करने, यातायात सिग्नल का फालो करने, वाहन खड़ा करने पर इंडिकेटर लाइट जलाने, लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, ,ओवरटेक से बचे, सुरक्षित यू टर्न लेना, हमेशा बायी तरफ गाड़ी चलाएं, यातायात के नियम जिसे हर किसी को पालन करना अति आवश्यक है , कि समझाइश दी गई।निम्न बातों के पालन नहीं करने पर नियमों के तहत कार्यवाही करने की बात कही गई। जिससे बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।बैठक में ट्रेलर चालक, वाहन मालिक संघ , अनिल जायसवाल ,सुनील जायसवाल , लोहा पांडेय , बर्जेश तिवारी, ,आदिल फारूकी, प्रशांत तिवारी ,मनजीत, गोलू गुप्ता, इशाद अहमद ,अनिल, रफ़ी अहमद ,फ़रियाद अंसारी, मकसूद अंसारी, पाली थाना सहायक उप निरीक्षक डी.आर.ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक विमलेश भगत, प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह राज हिरावण सिंह सरोते , आरक्षक शैलेंद्र तंवर, बिर्जेश कंवर, सुशांत टोप्पो, तेज प्रकाश तेजा, आदि उपस्थित रहे।