Share this News
कोरबा पाली19 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
-गोडवाना गोंड़ महासभा में शामिल समस्त गोंड़ समाज को सूचित किया जाता है किसभी मुख्या लोगो कि एवं रतनपुर पालीगढ़ गोंडवाना गोंड़ महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारी और कार्यकारणी की एक दिवसीय बैठक जय बड़ादेव शक्ति पीठ पाली में स्थित गोंडवाना समुदायिक भवन में दिनांक25/9/2022 दिन रविवार को समय दोपहर 12.00 बजे से रखा गया है ।अतः समस्त प्रमुख जन एवं समस्त नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिसमें सभी समाज प्रमुखों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कौशल सिंह राज जी के द्वारा आग्रह किया गया है।

