Share this News
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर का कार्यक्रम में हुआ भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप राय का छत्तीसगढ़ी गाना के बोल पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने की प्रशंसा
हरदी बाजार 17 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
ग्राम पंचायत सराई सिंगार के थाना पीछे साईं चौक के पास ओम साईं गणेश उत्सव समिति द्वारा दिलीपराय का छत्तीसगढ़ी म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर (राज्य मंत्री दर्जा )प्राप्त को समिति के सदस्यों द्वारा साल, श्रीफल व फूलमाल पहनकर भब्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप राय का भजन एवं छत्तीसगढ़ी गाना के बोल पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने प्रशंसा की इस दौरान विशिष्ट अतिथि अनिल टंडन जनपद सदस्य हरदी बाजार, श्रीमती नीशु राकेश राज सरपंच ग्राम पंचायत सराई सिंगार, श्रीमती बृज कुंवर कंवर सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव, रमेश अहीर विधायक प्रतिनिधि, चंद्रहास राठौर अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच ग्राम पंचायत सराई सिंगार मोहम्मद इस्माइल खान (फिरोज खान), पंच संतोष पोर्ते , छत्रभान राठौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य राकेश राज,बलराम प्रजापति , लक्ष्मण राठौर, पवन प्रजापति, उमेश प्रजापति, श्याम राठौर, राजू राठौर, गोलू यादव, रमेश प्रजापति, मिथुन प्रजापति, अजय नामदेव, एवं समस्त समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग प्रदान हुआ।

