Share this News
न्याय पाने के लिए रायगढ़ जिले में भटक रहा पीड़ित परिवार
कोरबा हरदी बाजार 17 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

कोरबा जिला के चौकी हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम रलिया निवासी रामनारायण पटेल का बड़े पुत्र गुलशन कुमार पटेल उम्र 28 वर्ष जो कि धान खरीदी केंद्र अखरापाली में डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कार्यरत था जो कि काम कर अपने घर शाम को वापस आया और उसी दिन अपनी पत्नी इंदु पटेल को 19 जुलाई को रायगढ़ जिला के महुवा पाली निवासी तीज बाई पटेल ने उधारी पैसा है उसे देना है कह कर बुला रहा है मैं जल्द ही पैसा लेकर वापस आ जाऊंगा अगर नहीं आया तो तीज बाई पटेल व उसके पति भरत पटेल सहित अन्य के ऊपर थाना में जाकर रिपोर्ट कर देना क्योंकि मुझे बार-बार इन लोगों के द्वारा धमकी दी जा रही है।

ऐसा अपने पत्नी को बोलकर 19 जुलाई को घर से निकल गया सुबह तक नहीं आने पर इंदु पटेल ने अपने ससुर रामनारायण पटेल को बताया कि पैसा लेने जा रहा हूं बोलकर महुवा पाली गया हुआ है जो अभी तक नहीं आया है ,तत्काल अपने आसपास के रिश्तेदारों में भी पता लगाया और दूसरे दिन 21 जुलाई को महुवा पाली में निवासरत तीज बाई के घर जाकर पूछा गया जो कि साफ इंकार करते हुए हमारे यहां नहीं आया है बोलकर मुकर गए, आस पास पता करने से पता चला की सारागांव थाना से व्हाट्सअप के द्वारा पता चला कि शक्ति के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है जिसे जा कर देखा तो गुलशन पटेल मृत हालत में था, घटना खरसिया थाना के ग्राम उल्दा के पास सड़क किनारे झाड़ी के पीछे गड्ढे में अधमरा हालात में फेंक दिया था यह जानकारी पुलिस ग्रुप मोबाइल वाट्सअप के द्वारा मिला जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

आत्म हत्या है या हत्या है ,जिसकी जांच पड़ताल खरसिया थाना के द्वारा किया जा रहा है, थाना प्रभारी के कार्यवाही से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है इसके लिए उच्च स्तरीय पर जांच करने के लिए बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी जी को 23 अगस्त को ज्ञापन दिया गया है की जल्द ही उचित जांच करें ।। पीड़ित परिवार से पिता रामनारायण पटेल व उसकी बहू इंदु पटेल के द्वारा थाना प्रभारी व तीज बाई और उसके पति भरत पटेल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा गया कि यह दोनों मिलकर उचित कार्यवाही नहीं किया गया है इसके लिए उच्च स्तरीय पर जांच करें ताकि हमें न्याय मिल सके मोबाइल में वीडियो वायरल को देखते हुए स्पष्ट नजर आ रहा है कि किस तरह से उसके ऊपर मारपीट किया गया है जोकि पीठ एवं सीने पर चोट की निशान हैं एवं कपड़ा पूरी तरह से फ़टा हुआ है मोटरसाइकिल में किसी प्रकार की दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है यह साजिस रखते हुए तीज बाई के द्वारा मोबाइल फोन कर गुलशन पटेल को बुलाया गया है और उसकी हत्या कर फेंक दिया गया था जो लगभग 24:00 घंटे अधमरा हालत में पड़ा हुआ था लोग बाग देखकर वहां से निकल रहे थे लेकिन तीज बाई पटेल ने परिवार को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी बल्कि हमारे द्वारा पूछे जाने पर तीज बाई साफ इंकार कर दिया कि मेरे यहां गुलशन पटेल नहीं आया है ।।वहीं थाना खरसिया में तीज बाई ने गुलशन पटेल के परिजन व पुलिस के समक्ष गुलशन पटेल के साथ अवैध संबंध है बोलकर जिक्र किया है इससे साफ नजर आ रहा है कि किसी कारणवश साजिस रखकर गुलशन पटेल का हत्या किया गया है वहीं थाना प्रभारी के द्वारा पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब भी जानकारी लेने के लिए खरसिया थाना पहुंचते हैं तो प्रभारी के द्वारा तुम्हारा लड़का पाइजन खाकर खत्म हुआ है बोलकर वापस भेज दिया जाता है और वही धमकी भी दी जाती है जहां भी शिकायत करना है कर दो ,पीड़ित पिता रामनारायण पटेल,माता संतोषी पटेल व बहु इंदु पटेल ने आंखों में भरी आंसुओं के साथ अपनी परेशानियों को मीडिया के सामने रखी वही मृतक स्वर्गीय गुलशन पटेल के दो छोटे-छोटे बच्चे एवं पत्नी के साथ बुजुर्ग माता-पिता तकलीफ भरी जिंदगी से जीने को है मजबूर।

हरदीबाजार विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट